बसंत पंचमी बसंत ऋतु के समय आती है इस समय पूरा वातावरण हरा भरा होता है इस दिन मां सरस्वती भगवान विष्णु एवं कामदेव की पूजा की जाती हैयह दिन विद्यार्थियों एवं कलाकारों के लिए पवित्र माना जाता है । इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां सरस्वती स्वयं पृथ्वी पर आकर आशीर्वाद जाती है
•बसंत पंचमी के दिन वीर हकीकत का भी जन्म दिवस आता है। लाहौर निवासी वीर हकीकत को विद्यालय में कुछ बच्चों द्वारा तंग किए जाने पर उसने मां दुर्गा की सौगंध दी, इस बात पर मुस्लिम बच्चे हंसने लगे एवं मजाक उड़ाने लगे। वीर हकीकत को क्रोध आ गया,उसने कहा अगर मैं तुम्हारी बीबी फातिमा के बारे में कुछ कहूं तो तुम्हें कैसा लगेगा, छात्रों ने इस बात की शिकायत मुल्ला को कर दी की हकीकत में हमारी बीबी फातिमा को गाली दी। यह बात काजी तक पहुंच गई काजी ने हकीकत को कहा या तो तुम मुसलमान बन जाओ नहीं तो तुम्हें मृत्युदंड दिया जाएगा,
हकीकत ने धर्म परिवर्तन की जगह मौत को गले लगाना स्वीकार किया जब हकीकत को जल्लाद के पास ले जाया गया तब हकीकत के भोले मुख को देख खुद जल्लाद के हाथों से तलवार गिर गई तलवार उठा कर हकीकत में कहा कि जब मैं बच्चा होकर अपने धर्म से नहीं हटा तो तुम क्यों हट रहे हो
यह सुन जल्लाद ने हकीकत की गर्दन पर वार किया हकीकत का सर जमीन पर गिरने की बजाय आसमान में उड़ कर स्वर्ग में चला गया.
• बसंत पंचमी के दिन सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का विवाह हुआ था
• बसंत पंचमी का दिन हमें पृथ्वीराज चौहान की भी याद दिलाता है इसी दिन चंद्रवरदाई और पृथ्वीराज चौहान नेएक दूसरे को चुरा भोककर आत्म बलिदान दिया था
• बसंत पंचमी के दिन बसंत ऋतु के स्वागत के लिए त्यौहार मनाया जाता है
विद्यार्थी बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा कैसे करें
0 Comments